अगर आप भी ढूंढ रहे है Best H61 Motherboards With M.2 Slot तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये. वैसे तो कंप्यूटर की दुनिया में motherboard और processors की जनराशंस काफी आगे निकल चुकी है. लेकिन आज भी बहुत सारे ऐसे लोग है जो DDR3 और Intel 2nd and 3rd Generations processors का इस्तेमाल कर रहे हैं.
मेरे पास भी ऐसा ही एक कंप्यूटर है कुछ दिन पहले मुझे उसके लिए motherboard की आवस्यकता थी तो मैंने भी सर्च किया गूगल पर Motherboard for Intel 2nd and 3rd Generation Processors लेकिन समस्या ये थी की 3rd के प्रोसेसर के लिए जो motherboard उपलब्ध थे उनमे अधिकतर ऐसे motherboards थे जो की M.2 को सपोर्ट नहीं करते।
|
Best H61 Motherboards With M.2 Slot |
क्योकि M.2 पोर्ट अधिकतर 7th जनरेशन से आना शुरू हुआ है लेकिन अब ऐस नहीं है अब बहुत सी companies अपने DDR3 motherboards में भी M.2 पोर्ट दे रही है ऐसे ही कुछ Motherboards चुन कर मैं आपके लिए लाया हूँ आशा करता हूँ ये आपकी सर्च को पूरा करेंगे।
1. Ant Value H61MAD3-N mATX Gaming Motherboard
ये motherboard Ant Value की तरफ से आता है और एक mATX motherboard है,ये मोठेर्बोर्ड LGA 1155 socket को सपोर्ट करता है. और इसमें आप i3, i5, i 7 के 2nd व 3rd Generation के processors को लगा सकते है. ये एक बहुत ही powerful DDR3 motherboard है. इसलिए Ant Value इसको एक gaming DDR3 Motherboard कहता है और इस लिस्ट में ये मेरी पहली पसंद है.
- इस Motherboard में एक M.2 NVMe, साथ ही 6 USB 2.0 पोर्ट्स है
- ये motherboard DDR3 RAM support करता है और इसमें DDR3 RAM के 2 Slot available जो की 1333 MHz Support करते है.
- इस motherboard में एक VGA port भी है और एक HDMI.
- इस motherboard में 4 SATA Port भी है
2. Consistent DDR3 Motherboard CMB-H61
ये दूसरा motherboard Consistent की तरफ से आता है जो की consistent का एक नया मॉडल है H61 सीरीज का इसमें भी आपको M.2 का slot मिलता है जो एक बेहतरीन स्पीड की SSD लगाने के लिए ज़रूरी है.
- ये motherboard भी LGA 1155 Socket को सपोर्ट करता है.
- इसका वज़न 530g है
- इस Motherboard में एक M.2 NVMe, साथ ही 6 USB 2.0 पोर्ट्स है
- ये motherboard DDR3 RAM support करता है और इसमें DDR3 RAM के 2 Slot available जो की 1333 MHz Support करते है.
- इस motherboard में एक VGA port भी है और एक HDMI.
- इस motherboard में 4 SATA Port भी है
3. ZEB H61 with M2 Motherboard LGA 1155 Socket
ये motherboard Zebronics की तरफ से आता है जो की zebronics का latest H61 Motherboard है. इसमें भी zebronics ने इस बार M.2 का slot दिया है जो की बहुत बेहतरीन तरीके से काम करता है और आपको एक अच्छी स्पीड देता है.
- ये motherboard भी LGA 1155 Socket को सपोर्ट करता है.
- इसका वज़न 530g है
- इस Motherboard में एक M.2 NVMe, साथ ही 6 USB 2.0 पोर्ट्स है
- ये motherboard DDR3 RAM support करता है और इसमें DDR3 RAM के 2 Slot available जो की 1333 MHz Support करते है.
- इस motherboard में एक VGA port भी है और एक HDMI.
- इस motherboard में 4 SATA Port भी है
आशा करता हूँ ये आर्टिकल ज़रूर आपके सवालो का सही जवाब दे पा रहा होगा
अपने सुझाव और राये ज़रूर दें
No comments:
Post a Comment